The Positive Vision to TransformSchool

– Dr. Pratima Samar (Principal, Vision Academy, R.M.V. Udaipur)

Programme Coordinator -Dr. K.S. Vyas, Director (PCTE & PCPE)

Organizing Secretary -Dr. Kapilesh Tiwari, HOD

Members – All Faculty Members (PCTE)

पेसिफिक कोलेज ऑफ़ टीचर्स एजुकेशन में दिनांक 22 मई 2021 को “सकारात्मक सोच द्वारा विद्यालय में परिवर्तन” पर एक वेबिनर आयोजित किया गया I

वेबिनर दोपहर 11.30 बजे से प्रारंभ होकर 12.30 बजे समाप्त हुआ I वेबिनर में विषय विशेषज्ञ के रूप में मुख्य वक्ता डॉ. प्रतिमा सामर, विजन अकेडमी, आर.एम.वी., उदयपुर थे l

निदेशक डॉ. खेल शंकर व्यास ने डॉ. सामर का स्वागत व उद्बोधन करते हुए विधिवत वेबिनार की शुरुआत की l जिसमे शिक्षा संकाय के दोनों महाविद्यालयों के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे l

सकारात्मक सोच के बारे में बताते हुए डॉ. सामर ने पॉवर पॉइंट द्वारा छात्रों को समझाया और कहा कि शिक्षक ही छात्रों को सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित कर सकता है l और जीवन में हम –

  • उत्तम आचरण
  • सकारात्मक सोच
  • जीवन मूल्यों द्वारा
  • परस्पर सहयोग द्वारा
  • 5. अनुशाषित जीवनचर्या से सदैव उपरोक्त कथनानुसार स्वयं को तैयार करे और विद्यालय में छात्रों हेतु एक अच्छा वातावरण बनावे जिससे छात्र अपनी प्रत्येक समस्या और समाधान का शिक्षक से जिक्र करे l तथा विद्यालय को भी हम अपने व्यव्हार और आचरण के द्वारा आदर्श बनाये, पुस्तकालय का प्रयोग हो, शिक्षको का सम्मान करे विद्यालय की दैनिक व्यवस्थाओ का हम अनुकरण करे, स्वच्छता का ध्यान रखे l

पर्यावरण के प्रति सजग रहते हुए पेड़ पौधे आदि का ध्यान रखे तभी हम विद्यालय में सम्पूर्ण बदलाव को प्राप्त कर सकते है l अत: हम हमारी सकारात्मक सोच द्वारा विद्यालय में परिवर्तन ला सकते है l वेबिनर के अंत में डॉ. कपिलेश तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया l

Inquire for your reliable future @PACIFIC ACADEMY OF HIGHER EDUCATION AND RESEARCH UNIVERSITY

Primary Contacts

PACIFIC ACADEMY OF HIGHER EDUCATION AND RESEARCH UNIVERSITY

PACIFIC HILLS, PRATAP NAGAR EXTENSION,
AIRPORT ROAD UDAIPUR, RAJASTHAN-313001

UG and PG Courses: +91 9672970940, +91 7665017785,
+91 7665017787
Research & PH.D: +91 9672978030, +91 9672978116
Landline No.: 02942665000

Email: info@pacific-university.ac.in
Website: www.pacific-university.ac.in

Pacific Youtube Channel

pacific-gallery

Like Us on Facebook

pacific-gallery

Copyrights © 2024. PACIFIC ACADEMY OF HIGHER EDUCATION AND RESEARCH UNIVERSITY. All Rights Reserved.