The Objectives of Education

–Speaker – Dr. Kiran Desai (Rtd. Professor, V.N. South Gujarat University, Surat, SNDT. College, Mumbai)

Programme Coordinator -Dr. K.S. Vyas, Director (PCTE & PCPE)

Organizing Secretary -Dr. Kapilesh Tiwari, HOD

Members – All Faculty Members (PCTE)

पेसिफिक कोलेज ऑफ़ टीचर्स एजुकेशन में दिनांक 15 मई 2021 को “The Objectives of Education” पर एक वेबिनर आयोजित किया गया I

वेबिनर दोपहर 11.00 बजे से प्रारंभ होकर 12.00 बजे समाप्त हुआ I वेबिनर में विषय विशेषज्ञ के रूप में मुख्य वक्ता डॉ. किरण देसाई, SNDT कॉलेज मुंबई, वी.एन. साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी थे l

निदेशक डॉ. खेल शंकर व्यास ने डॉ. देसाई का स्वागत व उद्बोधन करते हुए विधिवत वेबिनार की शुरुआत की l जिसमे डी.एल.एड. संकाय के सभी छात्राध्यापकों ने भाग लिया साथ ही सभी शैक्षिक संकाय सदस्य भी जुड़े रहे l

शिक्षा की परिभाषा बताते हुए डॉ.देसाई ने कहा कि शिक्षा मानव को पूर्णता की ओर अग्रसर करती है l
शिक्षा एक सतत् चलने वाली प्रक्रिया है l

उन्होंने कहा कि प्राचिन काल में जब गुरुकुल पद्धति थी तब छात्र – शिक्षक पर्यावरण के नजदीक रह कर शिक्षा ग्रहण करते थे l शिक्षा के प्रारंभिक स्त्रोतों के बारे में बताया कि शिक्षा हम निम्न प्रकार से प्राप्त करते है :-

  • माता पिता व परिवार द्वारा
  • आस पास के परिवेश द्वारा
  • विद्यालय एवं पुस्तकालय द्वारा
  • टी.वी., मोबाइल, चलचित्र, समाचार पत्रों आदि द्वारा
  • मित्रो द्वारा आपसी संवाद से

इस प्रकार शिक्षक के उद्देश्य बताते हुए डॉ. देसाई ने कहा कि शिक्षा के निम्न उद्देश्य है –

  • 1. सभ्य व सुसंस्कृत नागरिक के लिए
  • 2. शिक्षा परिवार व समाज के लिए
  • 3. शिक्षा राष्ट्र के लिए
  • 4. शिक्षा कर्तव्य बोध के लिए
  • 5. शिक्षा आजीविका के लिए
  • 6. शिक्षा द्वारा कुरीतियाँ उन्मूलन
  • 7. शिक्षा आपसी सोहार्द हेतु
  • 8. शिक्षा संस्कृति व भाषा संरक्षण हेतु

प्रत्येक वर्ण की अलग – अलग व्याख्या की l वेबिनर के अंत में डॉ. कपिलेश तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया l

Inquire for your reliable future @PACIFIC ACADEMY OF HIGHER EDUCATION AND RESEARCH UNIVERSITY

Primary Contacts

PACIFIC ACADEMY OF HIGHER EDUCATION AND RESEARCH UNIVERSITY

PACIFIC HILLS, PRATAP NAGAR EXTENSION,
AIRPORT ROAD UDAIPUR, RAJASTHAN-313001

UG and PG Courses: +91 9672970940, +91 7665017785,
+91 7665017787
Research & PH.D: +91 9672978030, +91 9672978116
Landline No.: 02942665000

Email: info@pacific-university.ac.in
Website: www.pacific-university.ac.in

Pacific Youtube Channel

pacific-gallery

Like Us on Facebook

pacific-gallery

Copyrights © 2024. PACIFIC ACADEMY OF HIGHER EDUCATION AND RESEARCH UNIVERSITY. All Rights Reserved.