Sustaining Positivity in Corona Pandemic
दिनांक 15 मई, 2021 को पैसिफिक कॉलेज ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज, पी.ए.एच.ई.आर विश्वविद्यालय, उदयपुर के तत्वधान में सत्र आयोजित किया गया, जिसमे प्रो. रामेश्वर आमेटा ने प्रो. के. के दवे और प्रो. सुरेश सी. आमेटा. का स्वागत किया तथा कार्यकर्म का शुभारम्भ किया। प्रो. के. के. दवे, कुलपति और प्रो. सुरेश सी. आमेटा, पी.ए.एच.ई.आर विश्वविद्यालय, उदयपुर के प्रख्यात प्रो. है। जहां प्रो. दवे ने कोविड-19 महामारी में स्वयं, स्वयं के व्यवहार और विचारों को सकारातमक व्यवहार बनाये रखे, यह कीमती समय अपने परिवार के साथ बिताएं, वही प्रो. आमेटा जी ने विचारो के दो पहलु बताते हुए, कहा think positive, be positive and will positive. प्रो. आमेटा जी ने बताया के आज पर फोकस करे कल क्या होगा ये सोचने में समय बर्बाद मत करो और ये जो समय हमें मिला इसमे कुछ नया करे। प्रो. आमेटा जी ने अपने वक्ततव को आगे बढ़ते हुए रोचक उदाहरण देकर बहुत ही अच्छे ढऺग से अपने वक्ततव को समझाया । सत्र का अंत, प्रो. रामेश्वर आमेटा, डीन और श्री दीपक व्यास, पैसिफिक कॉलेज ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर, पी.ए.एच.ई.आर विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा किया गया। यह वेबिनार में प्रतिभागियों की संख्या 50+ रही है।