Personality and its types
Programme Coordinator -Dr. K.S. Vyas, Director (PCTE & PCPE)
Organizing Secretary -Dr. Kapilesh Tiwari, HOD
Members – All Faculty Members (PCTE)
पेसिफिक कोलेज ऑफ़ टीचर्स एजुकेशन में दिनांक 08 मई 2021 को “व्यक्तित्व और उसके प्रकार” पर एक वेबिनर आयोजित किया गया
वेबिनार दोपहर 12.00 बजे से प्रारंभ होकर 01.00 बजे समाप्त हुआ I वेबिनर में विषय विशेषज्ञ के रूप में मुख्य वक्ता अरिहन्त महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, उदयपुर के प्राचार्य डॉ. हनुमान सहाय शर्मा थे
निदेशक डॉ. खेल शंकर व्यास ने डॉ. सहाय का स्वागत व उद्बोधन द्वारा विधिवत वेबिनार की शुरुआत की l जिसमे बी.एड. संकाय के एक सौ छात्राध्यापकों एवं सभी संकाय सदस्यों ने भाग लिया l
व्यक्तित्व की विशेषताओं के बारे में बताते हुए डॉ. सहाय ने कहा कि शिक्षक का व्यक्तित्व अनुकरणीय होना चाहिए, क्योकि छात्रों के लिए शिक्षक रोल मोडल होता है l अत: व्यक्तित्व को प्रभावी बनावे साथ ही साथ ही इसमें सम्मिलित सभी गुणों का समावेश करे
- स्वच्छ छवि
- वाणी में मधुरता
- आत्मविश्वास
- अनुशाषित जीवन
- सभ्य पहनावा
- संयमित दिनचर्या
- स्वाध्याय की प्रवृति
- समय की पाबन्दी
- आचार विचार की शुद्धता
साथ ही उन्होंने वडवर्थ द्वारा किये गए वर्गीकरण को भी समझाया l स्वामी विवेकानन्द आदि पुरुषों के उदहारण द्वारा समझाया कि
- अंतर्मुखी
- बहिर्मुखी
- उभयमुखी प्रकार के व्यक्ति होते है l
भारतीय पुरातन शास्त्रों से प्रमाण देकर कहा की
- सत्वगुण वाले व्यक्ति
- रजोगुणी व्यक्ति
- तमोगुण वाले व्यक्ति और सूक्ष्मता से बताया कि वात, पित्त व कफ प्रधान व्यक्ति भी व्यक्तित्व के प्रकारों में ही आते है l
इस प्रकार उन्होंने शारीरिक बनावट के आधार पर व्यवहार करने वाले लोगो को धारावाहिक “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के सभी पात्रों के माध्यम से समझाया, जो छात्रों को बहुत ही रुचिकर व प्रभावी लगा
इसके साथ छात्रों ने जिज्ञासावश प्रश्न भी पूछे और वेबिनर के माध्यम से आज के विषय के बारे में जो जानकारी प्राप्त की उसके लिए भी प्रशंशा व्यक्त की
निदेशक डॉ. व्यास ने कहा की इस प्रकार के विषय पर चर्चा व वेबिनार से आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सहायता प्राप्त होती है l अंत में डॉ. कपिलेश तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया l