Linguistic skills
Speaker – Dr. Sarita Jain ,Asst. Prof., विद्याभवन गाँधी शिक्षा अध्ययन संसथान, उदयपुर
Programme Coordinator -Dr. K.S. Vyas, Director (PCTE & PCPE)
Organizing Secretary -Dr. Kapilesh Tiwari, HOD
Members – All Faculty Members (PCTE)
पेसिफिक कोलेज ऑफ़ टीचर्स एजुकेशन में दिनांक 30 अप्रेल 2021 को “भाषाई कौशल” पर एक वेबिनर आयोजित किया गया I
प्रातः 11.00 बजे से प्रारंभ होकर 12.00 बजे समाप्त हुआ I वेबिनर में विषय विशेषज्ञ के रूप में मुख्य वक्ता विद्याभवन भवन गाँधी शिक्षा अध्ययन संस्थान, उदयपुर डॉ सरिता जैन थी l
- 1. श्रवण कौशल – अर्थात सुनना जितना ध्यानपूर्वक होगा मनन और चिंतन उतना ज्यादा प्रभावी होगा अत: हमें सर्वप्रथम छात्रों के श्रवण कौशल में ज्यादा ध्यान देना चाहिए l प्रत्येक छात्र की सुनने की शक्ति कम या ज्यादा हो सकती है परन्तु ध्यान देकर सुनना प्रत्येक छात्र के लिए आवश्यक है l
- 2. बोलना – बोलना या उच्चारण करना भी एक महत्वपूर्ण कौशल है l विभिन्न मुखमुद्राओं द्वारा किया गया प्रभावी उच्चारण सभी को आकर्षित करता है अत: शब्दों को पूरा बोलना, रूकावट या संकोच नहीं होना चाहिए तथा आत्मविश्वास के साथ प्रभावी उच्चारण कौशल सभी का ध्यान केन्द्रित करता है l
- 3. पठन कौशल – पढना महज वाचन करना ही नहीं है l विभिन्न विराम चिन्हों के प्रयोग के साथ यति – गति व उचित आरोह व अवरोह के साथ पढना होता है l
- 4. लेखन कौशल – स्पष्ट एवं सुन्दर लेखन सदैव सभी को प्रभावित करता है l अत: प्रारंभिक स्तर से ही हमें छात्रों के लेखन को सुधारना चाहिए ताकि समय के अनुसार परिपक्व लेखनी और अक्षर साफ व सुन्दर दिखे l लेखन को प्रभावी बनाने हेतु छात्रों को श्रुतिलेख, अनुलेख, नक़ल आदि कार्य करवा सकते है l
इस प्रकार भाषा में इन कौशलों का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है l
वेबिनर में 100 छात्राध्यापको ने भाग लिया तथा प्रश्नों के माध्यम से अल्प संवाद भी किया l
इस प्रकार यह वेबिनर छात्रों हेतु बहुत ही लाभप्रद रहा l
वेबिनर में शिक्षा संकाय के निदेशक डॉ खेल शंकर व्यास ने इस प्रकार के शिक्षा सत्र को बहुत लाभप्रद और ज्ञानवर्धक बताया, वेबिनर के अंत में डॉ. कपिलेश तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया l